हमीरपुर : रास्ते से निकलने पर दबंगों ने पीटा
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा बुजुर्ग मे रास्ते से निकलने पर दबंगों ने दलित को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.
पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पचखुरा बुजुर्ग निवासी विनोद सोनकर ने बताया कि वह रास्ते से गुजर रहा था.
तभी गांव के निवासी राजेश, रामपाल, रतीराम, इन्द्रजीत ने गाली-गलौज करके लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी देकर चले गए.
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, दलित उत्पीड़न एक्ट की धाराओं में अभियोग दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज होते ही सभी आरोपी भूमिगत हो गए हैं।