हमीरपुर : लोगों ने बोर्ड लगाकर खुद के सुरक्षित होने की अपील की
भरुआ सुमेरपुर। नगर पंचायत की उदासीनता से आजिज आकर वार्ड संख्या 17 के बाशिंदों ने टूटी पड़ी पुलिया में बोर्ड लगाकर खुद सुरक्षित होने की अपील चस्पा कर दी है. वार्ड नंबर 17 में सब्जी मंडी के पीछे तिराहा के पास पुलिया का क्रास टूटा पड़ा है.
इससे आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं. वार्ड के सभासद दीपक शर्मा ने टूटी हुई पुलिया की मरम्मत के लिए नगर पंचायत को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी.
इसके बाद भी नगर पंचायत ने इसको बनवाना उचित नहीं समझा. नगर पंचायत की उदासीनता से तंग आकर वार्ड के लोगों ने टूटी हुई पुलिया पर लोहे की राड लगाकर एक पोस्टर चस्पा कर दिया है.
जिसमें लिखा है कि आप अपनी सुरक्षा स्वयं करें, नगर पंचायत कार्य कराने में असमर्थ है.
इस पोस्टर को युवाओं ने सोशल मीडिया में साझा कर दिया. जिससे लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।