हमीरपुर : ग्राम प्रधान 1 माह से पुत्रों के संग गायब
विकास कार्य ठप, ग्रामीणों ने की बीडियो से शिकायत
भरुआ सुमेरपुर। एक माह पूर्व ग्राम प्रधान व उसके पुत्रों के खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक मुकदमे में ग्राम प्रधान के गायब हो जाने से ग्राम पंचायत के विकास कार्य ठप हो गए हैं.
ग्रामीणों ने मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर से करते हुए ठप पड़े विकास कार्यों को शुरू कराने की मांग की है.
सुमेरपुर के अतरैया गांव के प्रधान अरुण कुमार सिंह व उनके दो पुत्रों के खिलाफ सुमेरपुर थाने में एक माह पूर्व धोखाधड़ी करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मुकदमा दर्ज होते ही प्रधान पुत्रों के साथ गायब है. र्प्रधान के गायब हो जाने से पंचायत के विकास कार्यों में विराम लग गया है.
अतरैया के पूर्व प्रधान रमाकान्त पाठक, रामबाबू पाल, देवीदयाल साहू, कपूर सिंह, रामकृपाल पाल, महेंद्र पाठक आदि ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ को सौंपें गये ज्ञापन में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के नदारद होने से पंचायत में हैंडपंप खराब होने से पेयजल संकट व्याप्त है.
साथ ही किसानों की फसलें चौपट हो रही है. मनरेगा के मजदूरों का रोजगार छिन गया है. ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से कार्रवाई की मांग करते हुए विकास कार्यों को शुरू कराने की मांग की है।