कोरोना संकट: CM शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम मंत्री 30 फीसदी सैलरी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान देंगे
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम मंत्री 30 फीसदी सैलरी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान देंगे.
मुख्यमंत्री की अपील पर सभी मंत्रियों ने कोरोना काल के दौरान 30 प्रतिशत सैलरी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री ने सांसद, विधायकों से भी 30% सैलरी दान देने की अपील की. बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले ही 14 अगस्त तक सार्वजनिक कार्यक्रमों, राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा दी गई है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2510 तक पहुंच गई है. जिसमें से 1388 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 12 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है.
कर्नाटक में 30 जुलाई को एक दिन में कोरोना की जांच के लिए 38,095 सैंपल लिए गए. जिसके साथ ही 90 लैब में जांच के लिए पहुंचे सैंपलों की संख्या 13,13,856 हो गई है. राज्य में 30 जुलाई को कोरोना के 6,128 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं 3,793 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.