दुखद: महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 9,217 पहुंच गया
कोरोना मरीजों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 35,747 मरीजों की मौत हो चुकी है.
हालांकि, अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 10, 57, 805 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, लेकिन हर रोज 50 हजार से ज्यादा नए मामलों से साबित हो रहा है कि कोरोना संक्रमण में कभी नहीं है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 55, 078 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 779 मरीजों की जान गई है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 121 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर 2 पुलिसकर्मियों की जान गई है.
महाराष्ट्र में अब तक कुल 102 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं, 7,176 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 9,217 पहुंच गया है.