हमीरपुर : आशा एवं आशा सहयोगीयों ने 9 सूत्री मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मौदहा (हमीरपुर) क्षेत्र की आशा एवं आशा सहयोगिनीयों ने आज मौदहा स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अनिल सचान को एक नौ सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि आशा एवं आशा सहयोगिनी वर्करों को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए आशा वर्करों का वेतन 18000 तथा आशा सहयोगिनी का वेतन 24000 रुपए प्रतिमाह किया जाए।

व इस भुगतान के प्रभावी होने पर वर्तमान प्रोत्साहन राशि का दुगना कर के भुगतान किया जाए।

आशा सहयोगिनी को 20 दिन की बजाय पूरे 30 दिनों का काम दिया जाए आशा एवं आशा सहयोगिनीयों वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में रखते हुए epf एवं Esi का लाभ भी दिया जाए।

आशा एवं आशा सहयोगिनी वर्कर को 50 लाख का बीमा किया जाए तथा मुआवजे के रूप में भुगतान किए जाएं अवकाश प्राप्त होने पर 50 लाख की राशि एकमुश्त भुगतान की जाए अनुभवी आशा एवं आशा सहयोगिनी वर्कर को टीकाकरण के प्रशिक्षण की व्यवस्था किया जाए।

उम्र का बंधन हटाते हुए योग्यता के अनुसार एएनएम का पद दिया जाए तथा आशा को सहयोगिनी का पद दिया जाए।

आशा एवं आशा सहयोगिनी को साल में दो बार पोषक आहार तथा ड्रेस एलाउंस का भुगतान किया जाए आशा कार्यक्रम का निर्वाहन करने के लिए आशा सहयोगिनी वर्कर्स के द्वारा यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाए तथा 2017 के चुनाव में सरकार द्वारा किया गया वादा जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में भागवती पांडे,सुनीता बाजपेई आशा संगिनी, पूनम आशा संगिनी,अनीता देवी,तेज कुमारी, रेखा देवी,चुन्नी,ममता सिंह,चुन्ना देवी,सावित्री,ज्योति चौरसिया,राजमणि,कीर्ति सविता,प्रवेश सिंह,सुलोचना,अनुसुइया,संतोष कुमारी सहित तमाम आशा एवं आशा संगिनी मौजूद रहीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker