हमीरपुर: डॉ कफील की रिहाई के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
मौदहा (हमीरपुर) कस्बे के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर डॉक्टर कफील खान की रिहाई के लिए 15 दिन तक कांग्रेश टीम आम जनमानस को पंपलेट बांटकर हस्ताक्षर अभियान चला रही है।
वितरित किये जा रहे पंपलेट में दर्शाया गया है कि पिछले 6 महीने पूर्व डॉ कफील को योगी सरकार ने सिर्फ मुसलमान होने के कारण किसी न किसी बहाने से फर्जी मुकदमे लाद कर जेल में बंद कर रखा है ।
उनका कसूर सिर्फ इतना है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद के स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर मानव सेवा कर रहे थे।
जिसको लेकर डॉ कफील पर फर्जी राष्ट्रद्रोह जैसी तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है, जिसको लेकर कांग्रेस टीम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 15 दिनों तक घर-घर जाकर रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान,सोशल मीडिया व मजारों पर चादर पोशी, रक्तदान, ज्ञापन का कार्यक्रम चलेगा, इसके लिए चाहे काग्रेस टीम को कितनी भी दिक्कतों का सामना करना पड़े।