हमीरपुर : यूनीलीवर व रिमझिम इस्पात में 1-1कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव
विशेष अभियान चलाकर 163 लोगों की हुई जांच
रविवार को सुमेरपुर कस्बे में चलाए गए विशेष कोरोना जांच अभियान मे स्वास्थ्य विभाग की 4 टीमों ने उद्योग नगरी में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड व हिंदुस्तान युनिलीवर के कर्मियों की एंटी जिंकेट से जांच की.
जांच के दौरान युनिलीवर में एक कर्मी कोरोना पाजिटिव पाया गया. रिमझिम इस्पात में कर्मियों की जांच की गई जिसमें एक कर्मी पॉजिटिव पाया गया.
इन सभी को उपचार के लिए कुरारा सीएचसी भेजने की तैयारी की जा रही है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 लोगों की जांच की गई जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए हैं.
रविवार को सुमेरपुर कस्बे में कोरोना की जांच का विशेष अभियान चलाया गया.
हिंदुस्तान युनिलीवर में 50 कर्मियों की जांच हुई. जिसमें एक कर्मी पॉजिटिव पाया गया.
यह कस्बे के गैस एजेंसी मार्ग में किशन यादव के मकान में किराएदार है.
रिमझिम इस्पात में 68 कर्मियों के नमूने लिए गए. यहां भी एक कर्मी पॉजिटिव पाया गया.
यहां पर जांच का क्रम शाम तक जारी रहा. यहां पर और कर्मियों के पाजिटिव पाए जाने की आशंका है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा. परवेज कादरी ने बताया कि जांच का क्रम सोमवार को भी जारी रहेगा.
शासन के निर्देश पर जांच का दायरा बढ़ाया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित जांच के इंतजाम किए गए हैं।