हमीरपुर : वीकेंड लॉकडाउन में जिले में कर्फ्यू जैसे हालात
लोग चाय पानी को तरसे
लॉकडाउन में सख्ती के चलते सुमेरपुर कस्बे में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए. पुलिस की सख्ती के चलते लोग चाय पानी को तरस गए.
हाईवे सहित सुमेरपुर कस्बे के प्रमुख मार्गों में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा.
पुलिस ने बेवजह घरों से बाहर आने वालों का जुर्माना ठोक दिया. इससे लोग सहमें नजर आए.
वीकेंड लॉकडाउन के अंतिम दिन पुलिस की सख्ती का असर पूरे दिन नजर आया.
सख्ती के चलते कस्बे में कहीं भी दुकान नहीं खुली. लोग चाय पानी को तरस गए.
उद्योग नगरी से लेकर नरायनपुर तक हाईवे में एक भी दुकान नहीं खुल सकी.
सख्ती के चलते इंगोहटा तिराहा पूरी तरह से बंद रहा. ऐसा ही हाल बस स्टाप से लेकर धर्मेश्वर बाबा मुहाल तक बांदा मार्ग में रहा.
कस्बे के सभी चौराहों में पुलिस बल ने मौजूद रहकर दुकानदारों पर कडी नजर बनाए रखी.
बस स्टॉप में भारी पुलिस बल मौजूद रहा. यहां पर हाईवे सहित बांदा मार्ग में आने जाने वालों की जमकर तलाशी ली गई.
बेवजह घरों से बाहर आए लोगों को पुलिस ने चालान थमा दिया. इससे लोगों में दहशत बनी रही. लोगों ने घरों में रहने में भलाई समझी.
पूरी तरह से लाक डाउन लागू होने के कारण लोग पूरे दिन कस्बे में चाय पानी के लिए तरसते रहे।