हमीरपुर : स्टेट बैंक के मैनेजर व कैशियर कोरोना पॉजिटिव, बैंक बंद
कल आ सकती है अन्य कर्मियों की रिपोर्ट
सुमेरपुर कस्बे में इंडियन बैंक के गार्ड के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ कैशियर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आनन-फानन में ग्राहकों को बाहर का रास्ता दिखाकर बैंक को बंद कर दिया गया.
अन्य कर्मियों की रिपोर्ट शनिवार को आने की संभावना है. सुमेरपुर कस्बे के दो प्रमुख बैंकों के अचानक बंद हो जाने से बसंत पंचमी पर्व के मद्देनजर आज पूरे दिन ग्राहक परेशान रहे.
गुरुवार को इंडियन बैंक का गार्ड कोरोना पाजिटिव पाया गया था. इसकी रिपोर्ट आने के बाद इंडियन बैंक को आगामी सोमवार तक बंद कर दिया गया है.
कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक व कैशियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में ग्राहकों को बाहर कर शाखा को बंद कर दिया गया. बैंक के अन्य कर्मियों की रिपोर्ट शनिवार को आने की संभावना है.
अचानक बैंक बंद हो जाने से इंडियन बैंक में ग्रामीण क्षेत्रों से आए तमाम ग्राहक रुपये नहीं निकाल सके. औ
उन्हें त्यौहार की खरीदारी के बगैर वापस लौटना पड़ा. दो बैंकों के अचानक बंद हो जाने से सुमेरपुर कस्बे के व्यापार में भी विपरीत असर पड़ने की संभावना बन गई है।