हमीरपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक नदी में डूबा
परिजनों ने मारपीट का नदी में फेंकने का आरोप लगाया
हमीरपुर। शहर में कानपुर सागर हाईवे पर बेतवा पुल की कोठी के नीचे दारू पीकर मछली बनाकर खाने के दौरान फूलारानी मोहल्ला निवासी एक प्रवासी युवक संदिग्ध हालात में जलधारा में डूब गया।
नदी में गिरे युवक को उसके साथी युवकों ने बाहर निकाला। एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना में मृतक के भाई ने साथियों पर मारपीट कर नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
शहर के फूलारानी मोहल्ला निवासी मनीष ने बताया कि उसका छोटा भाई अविवाहित सतीश (23) पुत्र कालीचरन निषाद दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था।
लाक डाउन लगने पर घर लौटा था। बताया कि गुरुवार को मोहल्ले के पप्पू, शनि, डगरू सहित अन्य के साथ उसका भाई सतीश मछली लेकर हाईवे पर बेतवा नदी के पुल की पहली कोठी में गए थे।
वहीं दोपहर करीब दो बजे उसके भाई के साथ सभी लोगों ने मछली बनाई इस दौरान जमकर शराब पी। बताया कि मौके पर शराब की कई शीशियां पड़ी हैं।
मनीष ने बताया कि वह सुबह एक मकान की पुताई करने चला गया था। कहा कि साथ गए डगरू ने उसे फोन पर जानकारी दी। आरोप लगाया कि नशेबाजी में उसके भाई के साथ मारपीट कर नदी में फेंका है जिससे उसकी मौत हुई है।
उधर पुलिस हिरासत में लिए गए पप्पू पुत्र छुटकू ने बताया कि सतीश ज्यादा नशे में होने से कोठी के फाउंडेशन से गिर गया। इस पर शनि ने उसे नदी में कूदकर बाहर निकाला और एंबुलेंस को बुलाकर सदर अस्पताल लाए।
इस मामले में कोतवाल एसपी पटेल व हल्का इंचार्ज आनंद साहू ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पप्पू को हिरासत में लेकर मामले की जानकारी की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत की सही जानकारी हो सकेगी।