हमीरपुर : ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों में छापा मारकर लिए नमूने
बुधवार को औषधीय निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) ने सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग व पशु बाजार के समीप मेडिकल स्टोरों में छापा मारकर सभी दुकानों से 2-2 दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. ड्रग इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा.
तमाम मेडिकल स्टोर संचालक ताला बंद कर फरार हो गए. बुधवार को औषधीय निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग में प्रिंस फार्मेसी, पुनीत मेडिकल स्टोर तथा पशु बाजार के निकट संचालित धनंजय साहू के मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर सभी स्टोरों से दो-दो दवाओं के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी तैनाती मूल रूप से चित्रकूट में है. उनके पास हमीरपुर का अतिरिक्त प्रभार है. विगत काफी दिनों से मेडिकल स्टोरों में छापे नहीं डाले गए थे.
नकली दवाएं न बिकने पायें, इसलिए छापा मारा गया है. सभी जगहों पर देखा जा रहा है कि प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न होने पाये.
फिलहाल किसी मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवायें नहीं मिली है. इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया है।