अमर दुबे एनकाउंटर मामले की मजिस्ट्रेट जांच 25 तक
हमीरपुर। पिछले आठ जुलाई को मौदहा कस्बे के नेशनल मार्ग में यूपी एसटीएफ व मौदहा कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चले एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे के मामले की जिला मजिस्ट्रेट ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जांच के आदेश दिए हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले बुधवार को मौदहा क्षेत्र के नेशनल मार्ग में अमर दुबे एनकाउंटर मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के लिए उन्हें जिला मजिस्ट्रेट ने नामित किया है। ब
कि एक पक्ष के अंदर विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि मजिस्ट्रेटी जांच के संबंध में जिस किसी को लिखित, मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह उनके कार्यालय में नोटिस, सूचना निर्गत होने के 25 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।