सोने- चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या है भाव
कोरोना वायरस से जुड़े घटनाक्रम, वैश्विक संकेतों और अन्य वजहों से शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध रेट्स के मुताबिक पिछले सप्ताह 999 गुणवत्ता यानी 24 कैरेट सोने के दाम में 179 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, चांदी के मूल्य में भी 40 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी देखने को मिली। इससे पिछले सप्ताह में सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में निवेश बढ़ने से दाम में वृद्धि देखने को मिली थी। वहीं, चांदी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई थी।
13 जुलाई, 2020
सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय 24 कैरेट सोने के भाव 49,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं, चांदी की कीमत 51,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
14 जुलाई, 2020
मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 207 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 49,117 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। दूसरी ओर चांदी, 425 रुपये की गिरावट के साथ 51,355 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
15 जुलाई, 2020
बुधवार को सोना 133 रुपये चढ़कर 49,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 840 रुपये की भाव तेजी के साथ 52,195 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
16 जुलाई, 2020
सप्ताह के चौथे कारोबारी सत्र में सोना 17 रुपये चढ़कर 49,267 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी की कीमत 110 रुपये की भाव कमी के साथ 52,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
17 जुलाई, 2020
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना 122 रुपये की गिरावट के साथ 49,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 345 रुपये की जबरदस्त टूट के साथ 51,740 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
इस तरह विश्लेषण किया जाए तो सोने के भाव में पिछले सप्ताह 179 रुपये और चांदी की कीमत में 40 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।