हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे में सपा के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

युवाओं को जोड़कर पार्टी को करें मजबूत : जिलाध्यक्ष

सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग में संपन्न हुई समाजवादी पार्टी की बैठक में नवनियुक्त ब्लॉक व नगर अध्यक्ष का भव्य स्वागत करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने पर मंथन करते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन में जगह देने का निर्णय लिया गया।

सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल की अध्यक्षता में सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग में राजकिशोर पाल के व्यापारिक प्रतिष्ठान में संपन्न हुई बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु पाल व नगर अध्यक्ष दीपक प्रजापति का भव्य स्वागत किया गया।

बैठकमें समाजवादी पार्टी को सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत बनाने के लिए विचार किया गया।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी संगठन में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जगह दी जाए क्योंकि युवा ही देश की राह बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने संगठन में जात पात का भेदभाव न करते हुये युवाओं के साथ-साथ छात्रों को भी शामिल करने की बात कही।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, उपाध्यक्ष राकेश यादव,  डा. मनोज कुमार प्रजापति,  बदलू फौजी, कल्लू यादव, नंदकिशोर शिवहरे, दिलीप पाल, संतराम पाल, पंकज गुप्ता, प्रहलाद पाल, महेश पाल, राजकिशोर पाल, मनोज पाल, संजय पाल, शशिकांत शुक्ला, लक्ष्मण पाल, भोला पाल,  राकेश पाल,  संतोष कुमार, रामकिशोर, राजा सिंह, राजकरन पाल सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker