डब्ल्यूएचओ की टीम अगले सप्ताह चीन जाकर वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए करेगी दौरा
दुनिया में दुकोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढोतरी हो रही है। कोरोना वायरस की शुरुआत पिछले साल चीन के वुहान शहर में हुई थी। चीन ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में जानकारी देने में देरी की थी। जिसके चलते कोरोना वायरस के मामले देखते ही देखते 2 महीने में दुनियाभर में फैल गए। डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की एक टीम अगले सप्ताह देश में जाकर वायरस की उत्पत्ति और उसके फैलने की जांच करेगी।
चीन में WHO के कंट्री ऑफिस द्वारा ‘वायरल निमोनिया’ के मामलों पर वुहान म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन का बयान लेने के बाद यह जांच छह महीने से अधिक समय तक चलेगी। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अदनोम घेबियस ने जनवरी में चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम भेजने के लिए जल्द से जल्द प्रकोप की समझ बढ़ाने के लिए काम करने के लिए एक समझौते के बारे में बात की।