भारतीय रेलवे ने रचा नया इतिहास, पहली बार 100 फीसद पंक्चुएलिटी के साथ चल रही रेलवे की सभी ट्रेने
भारतीय रेलवे ने नया इतिहास रचा है। पहली बार रेलवे की सभी ट्रेने 100 फीसद पंक्चुएलिटी के साथ चल रही हैं। इससे पहले एक ट्रेन के देरी से चलने के कारण 23 जून को भारतीय रेलवे की पंक्चुएलिटी दर 99.54 फीसद थी।
इसके साथ ही भारतीय रेलवे अपनी ट्रेनों की रफ्चार बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है। दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से हावड़ा तक दो मार्गों पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ट्रेनों को चलाने की तैयारी हो रही है। इसका मकसद कम समय में तेजी से यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित करना है।
इस मुद्दे पर बात करते हुए रेलवे बोर्ड प्रदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई मार्ग लगभग तैयार हो चुका है। इस मार्ग पर ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इस वित्तीय वर्ष में दोनों मार्गों पर इस गति से ट्रेनें चलने की उम्मीद है।