PM मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान का किया शुभारम्भ, जाने इस योजना की मुख्य बाते….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारम्भ किया। कोरोना संकट की वजह से अपने शहरों को लौटे श्रमिकों को इस स्कीम से फायदा होगा। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस स्कीम के तहत छह राज्यों के 116 जिलों में लोगों को रोजगार मिलेगा। इस योजना के तहत लोगों को 25 तरह के काम मिलेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश के ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हिस्सा ले रहे हैं।
गरीब कल्याण रोजगार अभियान की मुख्य बातेंः
- छह राज्यों के 116 जिलों को इस रोजगार अभियान के लिए चुना गया है।
- बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा के 116 जिलों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस स्कीम के तहत फिलहाल 125 दिनों तक श्रमिकों को काम दिया जाएगा।
- पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहर गांव से इस योजना की शुरुआत की।