ट्विटर पर लोकप्रिय हुए CM योगी, हुए 1 करोड़ फॉलोअर्स
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सोमवार को योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट @myogiadityanath के फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ तक पहुंच गई।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के 5.85 करोड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2.88 करोड़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 1.74 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1.47 करोड़ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 1.94 करोड़ फॉलोअर्स के साथ सीएम योगी से आगे हैं।
जबकि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 23 लाख फॉलोअर्स के साथ मुख्यमंत्री योगी से काफी पीछे हैं। गौरतलब है कि योगी ने 17 सितंबर 2015 को ट्विटर की दुनिया में उपस्थिति दर्ज कराई थी।
21 मई 2016 से वह नियमित रूप से ट्विटर पर सक्रिय हैं। वहीं, फेसबुक पर योगी के करीब 62 लाख 71 हजार 656 फॉलोअर्स हैं। प्रवक्ता ने कहा कि महज पांच साल से कम समय में एक करोड़ फॉलोअर्स जुड़ना, मुख्यमंत्री योगी की लोकप्रियता का परिचायक है।