प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो युवक ने लगाई फांसी
मध्य प्रदेश: एक युवक ने प्रेमिका के शादी के इनकार से तनाव में आकर अपने ही कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन मिला था जिसमें एक वीडियो रिकॉर्ड किया हुआ था। अपनी मौत से पहले मृतक ने यह वीडियो बनाया था। यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की है।
वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका, प्रेमिका की बड़ी बहन और उसके जीजा जिम्मेदार हैं। आप इनसे मौत का बदला लेना।
पुलिस फिलहाल वीडियो की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। यह पूरा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा का है जहां आकाश रघुवंशी ने उस समय अपनी जीवन लीला फांसी का फंदा लगाकर समाप्त कर ली, जब घर में कोई नहीं था।