16 साल से मारुति अल्टो है बेस्ट सेलिंग कार
नई दिल्ली
मारुति सुजुकी अल्टो लगातार 16वें साल बेस्ट सेलिंग कार बनी है। पहली बार कार खरीदने वालों ने के लिए अल्टो पहली पसंद है। मारुति सुजुकी के मार्केट और सेल्स के एग्जक्युटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि इस कार की पावर, कॉम्पैक्ट डिजाइन, आसान गतिशीलता और समय पर सुरक्षा को देखते हुए लोगों ने इसे खूब पसंद किया है। उन्होंने कहा कि देश के 76 फीसदी ग्राहक जो पहली बार कार खरीदते हैं, अल्टो उनकी पहली पसंद होती है।
मारुति अल्टो 2014 में छोटी कारों में पूरी दुनिया में सबसे अधिक बेची जाने वाली कार बन गई। 2014 में कुल 2,64,544 मारुति अल्टो बेची गई थीं, जबकि दूसरे नंबर पर जर्मनी की फॉक्सवेगन गोल्फ थी, जिसकी 2,55,044 कारें बिकी थीं।
ये कार सितंबर 2000 में भारत में लॉन्च हुई थी और उसके बाद 2004 में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई। इस कार ने जो मुकाम 4 सालों में हासिल किया, उसे पिछले 16 सालों से बनाए हुए है। आज ये कार बीएस6 इंजन के साथ नए अवतार में भारतीय बाजार में है।