हमीरपुर : बीमारी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के वार्ड 16 में बीमारी से तंग युवक ने कमरे में पंखे के सहारे लटक कर फांसी लगा ली. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सुमेरपुर कस्बा निवासी हरगोविंद तिवारी के पुत्र रवि तिवारी 24 वर्ष ने घर पर ही कमरे के अंदर पंखे के सहारे दरवाजे के पर्दे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली.
जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की नजर जब युवक के ऊपर पड़ी तब उसे फंदे से उतारकर अस्पताल भिजवाया गया. अस्पतालों में डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. युवक पेट की गंभीर बीमारी से ग्रसित था. जिसका उपचार भी कराया जा रहा था. युवक ने आईटीआई करने के बाद दो माह पूर्व जूही इस्पात लिमिटेड में कार्य प्रारंभ किया था. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक का पिता अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है।