अगर घर में पाला है कुत्ता, तो वास्तु अनुसार ये बात जरूर जान लें..
वास्तु के मुताबिक़ कुत्ता घर के लिए शुभ माना गया है। घर कुत्ता होता है उनके घर बाहरी बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करतीहै।हिन्दू पुराणों के अनुसार कुत्ता यम का दूत होता है। इसलिए कुत्ता हर आने वाले संकट को पहले ही भांप लेता है। कुत्ते के घर में रहने से नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती है।
घर में कुत्ता पालने के फायदे:
कुत्ते के एक रूप के बारे में यह भी कहा जाता है की कुत्ता भैरव बाबा का सेवक भी होता है कुत्ते की सेवा करने से भैरव बाबा प्रसन्न होते है। जिस घर में कुत्ते होते है उस घर के आस पास भी बुरी आत्माएं नहीं भटकती है।
वह हर तरह के खतरे का पहले ही भांप लेते है और इनके कारण वे पहले ही सतर्क हो जाएं लेकिन आजकल लोग घर में कुत्ता इसलिए पालते हैं कि वह उनके घर की चोरों से रक्षा कर सके।
काला कुत्ता शनिदेव का वाहन है इसलिए जिस जातक की कुंडली में शनि की दशा चल रही हो, उसे ज्योतिष के अनुसार काले कुत्ते की सेवा करनी चाहिए।
घर में कुत्ता पालने से और उसे खाना खिलाने से शनि अति प्रसन्न होते है और मनुष्य को उसकी परेशानियों से मोक्ष दिलाते है।