सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है
नई दिल्ली। अनलॉक भारत में काफी दिन बाद सर्राफा बाजार खुले तो रौनक नजर आने लगी। शादी के सीजन में अच्छी खबर ये है कि आज 3 जून यानी बुधवार को बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का सोना सस्ता हुआ है।
वहीं चांदी भी 1320 रुपये प्रति किलोग्राम नरम हुई है। पिछले तीन दिन में सोना 617 रुपये सस्ता हो चुका है। एक जून को यह 47306 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 3 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…
आज सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत में 386 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी जा रही है। इस गिरावट के साथ ही सोना 46689 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी में 1320 रुपये प्रति किलोग्राम कमजारेी दिख रही है। इसी के साथ चांदी अब 48220 रुपये पर आ गई है।
बता दें 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज सुबह 46689 रुपये पर आ गया है। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 385 रुपये की नरमी देखी जा रही है। इसके साथ ही अब 23 कैरेट सोने की कीमत 46502 रुपये पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 354 रुपये घटकर 42767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। इसमें जीएसटी नहीं लगा है।