CM केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए लॉन्च किया नया ऐप

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर लोगों से चिंता न करने की अपील की है. मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर आपके घर में किसी को कोरोना होता है तो हमने इंतजाम किया है कि उसको बेड मिलेगा। इसके लिए सीएम केजरीवाल ने एक ऐप भी लॉन्च किया।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन हमने इतना इंतजाम किया हुआ है कि अगर आपके घर में कोई बीमार होता है तो उसके लिए बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू का इंतजाम है. आज 6 हजार 731 बेड हैं, दिल्ली के अस्पतालों में 2600 मरीज हैं, तो करीब 4100 बेड खाली पड़े हैं।’

ऐप लॉन्च करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘लोगों के सामने समस्या है कि उन्हें पता नहीं है कि किस अस्पताल में बेड खाली हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए हम ऐप जारी कर रहे हैं। यह ऐप आपको जानकारी देगा कि दिल्ली के किस प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और कितने खाली हैं।’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में 302 वेंटिलेटर हैं, जिसमें 92 अधिकृत हैं, जबकि 210 खाली हैं। यह ऐप दिन में दो बार अपडेट किया जाएगा। सुबह 10 बजे और शाम को 6 बजे ऐप को अपडेट किया जाएगा. इस ऐप का नाम दिल्ली कोरोना (Delhi Corona) है।’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेड के बारे में जानकारी एक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। इसका एड्रेस है-

www.delhifightscorona.in/beds इसके अलावा 1031 हेल्पलाइन पर भी आपको बेड के बारे में जानकारी मिल जाएगी। फोन करने पर एसएमएस के जरिए जानकारी भेजी जाएगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगर बेड खाली होने के बाद भी कोई अस्पताल मरीज को नहीं भर्ती करता है तो आप 1031 पर फोन कीजिए और अपनी समस्या बताइए। इसकी जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को होगी और वह तुरंत उस अस्पताल से बात करके आपको ऑन द स्पॉट बेड दिलवाएंगे।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker