हमीरपुर। शराब कारोबारी समेत छह के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज
हमीरपुर ब्यूरो। हमीरपुर में भाड़े पर वाहन न देने पर दबंग लोगों ने वाहन मालिक के चालक को घेरकर मारपीट और लूटपाट करने की घटना को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने डकैती का मामला शराब कारोबारी समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमीरपुर शहर के कांशीराम कालोनी निवासी प्रशांत ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह बोलेरो गाड़ी का मालिक है जिसे नगर के खालेपुरा मुहाल निवासी सुरेश उर्फ पप्पू पंडित ने बिना भाड़े के मांगी थी जिसे न देने पर पप्पू पंडित ने आशीष पाण्डेय उर्फ लल्ला व चार अज्ञात साथियों के साथ बोलेरो चालक अम्बेडकर नगर मुहाल निवासी विनय कुमार को घेर लिया और
जमकर मारपीट करते हुये सोने की जंजीर तथा पांच हजार रुपये छीन लिये।
इन लोगों ने चालक को अगवा करने की भी कोशिश की। इस घटना की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ बलवा, मारपीट कर जानमाल की धमकी देने और डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदर कोतवाल एसपी पटेल ने आज शाम बताया कि मामला दर्ज हो गया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है।
( यू एन एस )