पाकिस्तान की मदद के नाम पर चीन ने किया बड़ा घोटाला

नई दिल्ली: चीन (China) भरोसा करने लायक नहीं है। अब उसने अपने दोस्त पाकिस्तान के साथ ही घोटाले का खेल कर दिया। उसने सीपीईसी (CPEC) प्रोजेक्ट के बहाने बड़े घोटाले को अंजाम दिया है।

चीन के उद्योगपतियों ने पाकिस्तान को 630 मिलियन अमेरिकी डालर की चपत लगाई है। चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर के बहाने इस घोटाले की पटकथा चीन ने रची। आपको बता दें कि चीन पाकिस्तान में सीपीईसी प्रोजेक्ट के नाम पर बड़ा निवेश कर रहा है।

पाकिस्तान में घोटाले में दो चीनी बिजली उत्पादक हुआनेंग शेडोंग रुई ऊर्जा (एचएसआर) और पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड शामिल हैं। दोनों कंपनियां CPEC बिजली परियोजनाओं से जुड़ी हैं।

इन कंपनियों पर मानक प्रक्रिया के उल्लंघन के भीआरोप हैं। दोनों चीनी प्लांट्स ने ज्यादा प्रॉफिट के लिए लागत कीमत भी ज्यादा दिखाई है। वे 50-70 प्रतिशत तक का सालाना मुनाफा कमाते थे। यह लागत पाकिस्तान के कंज्यूमर (उपभोक्ताओं) से निकाली जाती थी।

कराची के लोग 17.69 पाकिस्तान रुपये प्रति यूनिट बिजली का भुगतान कर रहे हैं। बिजली की आसमान छूती कीमतों ने पाक पीएम इमरान खान को जांच के आदेश देने के लिए मजबूर कर दिया।

278 पेज की जांच एक रिपोर्ट में चीन के बिजली घोटाले का खुलासा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रैगन पाकिस्तान में बिजली चोरी कर रहा है और चीन के साथ बिल की जांच में इस्लामाबाद को झटका लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker