वर्ल्ड बैंक ने भारत को दी 7500 करोड़ के पैकेज की मंजूूूूरी
वर्ल्ड बैंक ने गुरुवार को कहा था कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी वैश्विक संकट है जिससे हर देश प्रभावित है। बैंक ने कहा, ‘देशों को इस संकट में साथ देने के लिए हम काम कर रहे हैं, ताकि जितना अधिक संभव हो उतने अधिक देशों तक हमारी मदद पहुंचे।’
कोविड-19 से जारी जंग में भारत को वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने शुक्रवार को समर्थन देते हुए एक बिलियन डॉलर यानि 7500 करोड़ के सोशल प्रोटेक्शन पैकेज की मंजूरी दी है। वर्ल्ड बैंक ने यह मंजूरी गरीबों व महामारी के प्रति संवेदनशील परिवारों के लिए भारत सरकार के अनवरत प्रयासों को देखते हुए दिया है।