बड़ी खबर : प्रवासी मजदूरों के लिए चलेगी विशेष ट्रेने
गृहमंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली। प्रवासी श्रमिकों मजदूरों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों एवं छात्रों के लिए बड़ी खबर केंद्र सरकार की ओर से आ रही है। रेलवे मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों एवं छात्रों को विभिन्न स्थानों से लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। बिहार सहित कई राज्यों ने केंद्र सरकार से विशेष रेल गाड़ियां चलाने की मांग की थी। जिसे मानते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी गृहमंत्रालय द्वारा ट्विटर के माध्यम से आज दी गयी।