SBI Clerk PET Admit Card 2020: एसबीआई क्लर्क पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
एसबीआई ने क्लर्क परीक्षा प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग के कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। SC/ST/XS/रिलिजियस अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार जिन्होंने ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के समय अप्लाई किया था वो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क पीईटी कॉल लेटर 2020 डाउनलोड का विकल्प सिर्फ एससी, एसटी, एक्सएस और अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने क्लर्क परीक्षा के पूर्व ऑनलाइन ट्रेनिंग का चुनाव आवेदन के समय किया था। कॉल लेटर 15 फरवरी 2020 तक डाउनलोड किये जा सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) के पदों पर भर्ती के लिए 03 जनवरी 2020 से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।