JEE Main: दिल्ली के लड़के निशांत ने पहले ही प्रयास में किया 100 परसेंटाइल स्कोर

जेईई मेन में रिजल्ट जारी होने बाद 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले दिल्ली के छात्र को जब पता चला तो वह हैरान रह गया। दिल्ली के द्वारिका स्थिति सैनिक पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र निशांत अग्रवाल को जब पता चला कि जेईई मेन जनवरी 2020 के रिजल्ट में उसे 100 परसेंटाइल मिला है तो यकीन नहीं हो रहा था। क्योंकि निशांत ने पहले ही प्रयास में यह सर्वोच्च स्कोर हासिल किया। रिजल्ट की खबर मिलने के वक्त शनिवार को निशांत फिजिकल साइंस के पेपर की तैयारी कर रहे थे।

निशांत ने हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, ‘शुरुआत में तो मैं शॉक्ड रह गया। लेकिन मैंने इसके लिए तैयारी की थी। मेरा लक्ष्य पूरा स्कोर करने का था। मैं अपने कोचिंग ग्रुप के जो साथी थे उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित था। बेस्ट हमने जो कुछ किया है उसके लिए उन्हीं की प्रेरणा है।’ निशांत अग्रवाल देश के उन 9 कैंडीडेट्स में एक हैं जिन्होंने देश में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है।
जेईई मेन का रिजल्ट शु्क्रवार को जारी किया गया। शनिवार को निशांत अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में व्यस्त नजर आए। वह अभी सीबीएसई 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के एंट्रेंस टेस्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं। निशांत का जुड़वां भाई प्रणव ने भी इस साल जेईई मेन की परीक्षा दी थी जिसे 99.93 परसेंटाइल स्कोर हासिल हुआ है। निशांत ने बताया कि रिजल्ट के बाद हमने एक दूसरे को बधाई दी और फिर से अगली परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए।
निशांत अपने दिन की शुरुआत सुबह 6 बजे बिस्तर से उठने से करते हैं। इसके बाद छोटे-छोटे ब्रेक्स के साथ पूरे दिन पढ़ाई करते हैं। उन्हें खाना और बैडमिंटन खेलने का शौक है।
जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन के मुकाबले 869010 कैंडीडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था। इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/बी टेक में एडमिशन के लिए होने वाली इस परीक्षा का आयोजन एनटीए ने 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच किया था। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा में भाग लिया हो वे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां सफल उम्मीदवारों के रैंक, स्कोर आदि सूचनाएं उपलब्ध होंगी। आप यहां दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते हैं-





