Bigg Boss 13: कंगना रनौत के सामने गिरते-गिरते बचे सिद्धार्थ शुक्ला, एक्ट्रेस ने ऐसे संभाला
‘बिग बॉस वीकेंड का वार’ घरवालों के लिए काफी खट्टा-मीठा रहा। जहां सबके व्यवहार को लेकर सलमान खान ने घरवालों की डांट लगाई। वहीं कंटेस्टेंट्स से ‘पंगा’ लेने आए कंगना रनौत और जस्सी गिल ने सबके साथ जमकर मस्ती की। कंगना और जस्सी ने शहनाज़, रश्मि, पारस और सिद्धार्थ को एक-एक टास्क भी दिया जिसे चारों ने अच्छे से पूरा किया, लेकिन टास्क पूरा करने के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला उप्स मूमेंट का शिकार हो गए।
दरअसल, कंगना ने पारस और सिद्धार्थ को उन्हें इम्प्रेस करने का टास्क दिया। पहले पारस ने कंगना को इम्प्रेस किया। इसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस के साथ डांस किया, उनकी तारीफ की और उन्हें नारियल पानी पिलाया। उसके बाद बारी आई सिद्धार्थ शुक्ला की, सिद्धार्थ को भी कंगना को इम्प्रेस करना था। इस दौरान उन्होंने कंगना को खाने के लिए कुछ ऑफर किया जिसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस के सामने रखी टेबल पर हाथ रखा, लेकिन सिद्धार्थ ने टेबल पर हाथ इनती ज़ोर से रखा कि टेबल ही टेढ़ी हो गई और सारा सामान नीचे गिर गया।
इतना ही नहीं सिद्धार्थ खुद भी गिरते-गिरते बचे जिन्हें कंगना ने संभाला। सिद्धार्थ को उप्स मूमेंट का शिकार होते देख माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगीं। हालांकि इसके बाद सिद्धार्थ ने कंगना के साथ ‘बाहों के दरमियां’ गाने पर रोमांटिक डांस किया। इन सबके बीच जो नोटिस करने वाली बात थी वो ये कि कंगना और सिद्धार्थ का रोमांटिक डांस देेखकर शहनाज़ के एक्सप्रेशन हो चेंज हो गए। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें जलन हो रही है।
इससे पहले कंगना ने शहनाज़ और रश्मि को सिद्धार्थ शुक्ला के लिए डांस करने टास्क दिया था जिसे दोनों ने बखूबी पूरा किया। शहनाज़ ने ‘तनू वेड्स मनू’ के गाने ‘मैं घणी बावणी हो गई’ पर जमकर डांस किया, वहीं रश्मि ने ‘जजमेंटल है क्या’ के ‘वखरा स्वैग नी’ गाने पर डांस किया।