समृद्धि यात्रा के तहत वैशाली पहुंचेंगे सीएम नीतीश

एक बड़े जनसंपर्क और विकास कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में उत्साह और तैयारियों का माहौल है। प्रशासनिक स्तर पर योजनाओं के प्रस्तुतीकरण, स्थलों के निरीक्षण और जनसभा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
वैशाली जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए वैशाली पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुका है। जिले के महुआ और जंदाहा प्रखंड स्थित बटेश्वर नाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को विशेष रूप से संवारा गया है। मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद समृद्धि यात्रा के तहत वैशाली जिले के महुआ और बटेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली वासियों को 15,194.31 करोड़ रुपये की लागत से कुल 128 विकास योजनाओं की बड़ी सौगात देंगे। मुख्य समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रिमोट के माध्यम से 103 विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जबकि 25 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। पूर्ण हो चुकी योजनाओं में पंचायती राज विभाग और जिला परिषद की सर्वाधिक 57 योजनाएं शामिल हैं।
बटेश्वर नाथ मंदिर के समीप मुख्य सभा के आयोजन के लिए विशाल भू-भाग में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हाईटेक पंडाल का निर्माण किया गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को देखने और सुनने के लिए पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर बाद हवाई मार्ग से वैशाली जिले के महुआ पहुंचेंगे। वहां से वे वाया नदी के उड़ाही कार्यों का निरीक्षण करने जाएंगे। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय पदाधिकारियों से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे और वाया नदी के उड़ाही कार्य को लेकर प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
वाया नदी के निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री महुआ स्थित नव निर्मित मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। यहां वे मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण करेंगे और पूरी जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री कुछ समय तक कॉलेज परिसर में रुककर प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मेडिकल कॉलेज से संबंधित विषयों पर बातचीत करेंगे। इस दौरान पुस्तकालय और पोखर का भी निरीक्षण किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से जंदाहा प्रखंड के लिए रवाना होंगे। जंदाहा में निर्मित हेलिपैड पर मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरेगा। वहां से निकलकर वे एक पुस्तकालय और पोखर का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। सुरक्षा के मद्देनज़र 400 मजिस्ट्रेट और 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। महुआ से जंदाहा तक जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।





