ब्रांडेड गैस चूल्हा और घरेलू सामान बनाने वाले गिरोह के पांच दबोचे

लिसाड़ी गेट पुलिस और सर्विलांस टीम ने समर गार्डन में गोदाम पर छापा मारकर किया भंडाफोड, गोदाम सील

आरोपियों को जेल भेजा, मुख्य आरोपियों की तलाश

आसपास के जिलों में दोगुने दाम पर बेचते थे

संवाद न्यूज एजेंसी

मेरठ। लिसाड़ी गेट पुलिस और सर्विलांस टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए समर गार्डन के 60 फुटा रोड पर मुस्तकीम के गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने गाेदाम से भारी मात्रा में फर्जी ब्रांडेड गैस चूल्हा और घरेलू सामान बनाने वाले गिरोह के पांच आरोपियों में से मुजफ्फरनगर निवासी सलीम, फरमान व मेहताब और लिसाड़ी गेट निवासी दानिश व नौचंदी निवासी नदीम को पकड़ लिया। पुलिस ने गोदाम पर ताला लगाकर सील कर दिया। मौके से मिले टाटा 407 को सीज कर आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि लिसाड़ी गेट में काफी समय से मुस्तकीम के गोदाम में फर्जी ब्रांडेड गैस चूल्हा व घरेलू सामान बनाया जा रहा है। मुस्तकीम व तैयाब कंपनी के स्टीकर लगाकर सामान को दोगुना दाम में बेच रहे थे। आरोपी मेरठ, गाजियाबाद व आसपास के जिले में माल की सप्लाई करते थे। पुलिस के छापे के दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।

यह हुआ बरामद

पुलिस को आरोपियों के पास से तीन कंपनियों के 787 प्रेशर कुकर, 20 कुकर सीटी, 257 ओरिएंटल सीलिंग फैन, चार बजाज मिक्सर, 32 रॉयल हॉटपॉट, 336 गैस चूल्हा, 530 अर्द्धनिर्मित चूल्हा बॉडी मिली। इसके अलावा 700 पाइप, 570 नोजल, 1750 स्टैंड, 250 बर्नर, 400 एम्पटी, सात बोरी चूल्हा लेग, एक बोरी पेंच, चार सीलिंग मशीन, दो स्पॉट व वेल्डिंग मशीन भी बरामद की गई। एक डिब्बा सिलाई मशीन, 72 सौ रुपये नकद, छह मोबाइल, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, तीन फर्जी बिल, कंपनी के स्टिकर व वारंटी कार्ड तथा एक माल वाहक पकड़ा। पकड़े गए सामान की कीमत लाखों में हैं।

-मुख्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गोदाम लिसाड़ी गेट निवासी मुस्तकीम का है। मुजफ्फरनगर निवासी तैयाब के साथ मिलकर मुस्तकीम दो महीने से कंपनी के स्टीकर लगाकर माल बेच रहा था। आरोपियों ने कंपनी के नाम के फर्जी बिल भी बना रखे थे। आरोपी दुकानदारों के पास फर्जी बिल भेजता था। पुलिस की दो टीम मुस्तकीम व तैयाब की तलाश कर रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker