पटना: मालगाड़ी के पहिये तले कुचला पॉइंटमैन, एनटीपीसी में दर्दनाक हादसे से मचा हड़कंप

बाढ़ के एनटीपीसी परिसर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में पॉइंटमैन की जान चली गई। एमजीआर के पास मालगाड़ी को साइड करवाने के दौरान ट्रेन का पहिया उस पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाढ़ के एनटीपीसी परिसर में एमजीआर के पास सोमवार की रात एक बेहद हृदयविदारक हादसा हो गया। यहां एक मालगाड़ी के पहिये से दबकर एक पॉइंटमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, घायल पॉइंटमैन को आनन-फानन में इलाज के लिए एनटीपीसी प्लांट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ, स्थानीय पुलिस, एनटीपीसी के अधिकारी और भारी संख्या में ग्रामीण व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल व्यक्ति पहले रेलवे से रिटायर्ड हो चुका था और इसके बाद एनटीपीसी में पॉइंटमैन के तौर पर काम कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह मालगाड़ी को साइड करवा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे वह बुरी तरह दब गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तुरंत उसे एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया था।

इस मामले में एनटीपीसी के पीआरओ विकास धर द्विवेदी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि एनटीपीसी प्लांट में एक दुर्घटना हुई है। वहीं देर रात एनटीपीसी थानाध्यक्ष कुमार प्रजापति ने पुष्टि करते हुए कहा कि घायल व्यक्ति की मौत इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में हो गई। घटना के बाद इलाके में काफी आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोग हादसे को लेकर नाराज नजर आए, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker