राजधानी में प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, हवा खराब श्रेणी में; जानें कहां-कितना AQI

राष्ट्रीय राजधानी को प्रदूषण के उच्च स्तर से थोड़ी राहत मिली है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। लेकिन अभी भी कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 320, आनंद विहार में एक्यूआई 377, अशोक विहार में 333, आया नगर में 212, बवाना में 363, बुराड़ी में 315, चांदनी चौक इलाके में 339 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
वहीं, डीटीयू में 329, द्वारका सेक्टर 8 इलाके में 282, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 238, आईटीओ में 314, जहांगीरपुरी में 372, लोधी रोड 160, मुंडका 307, नजफगढ़ में 188, नरेला में 345, पंजाबी बाग में 306, आरकेपुरम 311, रोहिणी 337, सोनिया विहार 353, विवेक विहार 361, वजीरपुर में 343 दर्ज किया गया है।
क्या दर्शाता है वायु गुणवत्ता सूचकांक
यदि हवा साफ है तो उसे इंडेक्स में 0 से 50 के बीच दर्शाया जाता है। वायु गुणवत्ता के संतोषजनक होने की स्थिति तब होती है जब सूचकांक 51 से 100 के बीच होती है। 101-200 का मतलब वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी का है, जबकि 201 से 300 की बीच की स्थिति वायु गुणवत्ता की खराब और 301 से 400 के बीच का अर्थ वायु गुणवत्ता की बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है। 401 से 500 की श्रेणी में वायु की गुणवत्ता गंभीर बन जाती है। ऐसी स्थिति में इंसान की सेहत को नुकसान पहुंचता है। पहले से ही बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह जानलेवा है।





