दुबई से हैदराबाद आ रही फ्लाइट में बम की धमकी

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से भारत के हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आ रही इमिरेट्स फ्लाइट में शुक्रवार को बम की धमकी दी गई। इसके मद्देनजर एयरपोर्ट पर आपातकाल लागू कर दिया गया और फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।

बोइंग 777-300ईआर (ट्विन जेट) विमान ईके526 दुबई से सुबह 3.51 बजे उड़ान भरकर हैदराबाद पहुंचा है। बताया गया है कि ईके526 सुबह 8.30 बजे सुरक्षित रूप से उतरी। एयरपोर्ट को फ्लाइट में बम की धमकी 5 दिसंबर 2025 को सुबह 7.30 बजे हवाई अड्डे के कस्टमर सपोर्ट ईमेल पर मिली थी। विमान के उतरने के बाद तुरंत सभी आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईं। इन प्रोटोकॉल में विमान को अलग स्थान पर ले जाना, यात्रियों और सामान की गहन जांच, दमकल वाहनों को तैयार रखना तथा स्निफर डॉग्स की तैनाती जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं।

एक दिन पहले भी मदीना से आ रही फ्लाइट में बम रखे होने की उड़ी थी अफवाह
इससे एक दिन पहले भी हैदराबाद एयरपोर्ट को इसी तरह दो ईमेल मिले थे, जिनमें इंडिगो की मदीना–हैदराबाद और शारजाह–हैदराबाद उड़ानों को निशाना बनाया गया था। इनमें से मदीना–हैदराबाद उड़ान को एहतियातन अहमदाबाद हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker