रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में वापसी का बनाया मन

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा T20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वे अभी भी घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर उत्सुक हैं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के नॉकआउट मुकाबलों में मुंबई के लिए खेलने की इच्छा जताई है। यह घरेलू T20 टूर्नामेंट का सबसे बड़ा फेज होगा, जो 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक इंदौर में खेला जाएगा।
इस समय रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस सीरीज का आखिरी मैच शनिवार यानी 6 दिसंबर को खेला जाना है। इसके बाद वे SMAT नॉकआउट में उपलब्ध रह सकते हैं।
SMAT: Rohit Sharma घरेलू टी20 क्रिकेट खेलने को तैयार
दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट में मुंबई के लिए खेलने की अपनी इच्छा जताई है। बता दें कि मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए में है।
मुंबई ने अब तक लखनऊ में खेले गए लीग राउंड के सभी चार मैच जीते हैं और एलीट ग्रुप A में 16 अंकों के साथ टॉप पर है। ऐसे में टीम के नॉकआउट (Mumbai Cricket Team SMAT 2025 Knockouts) में पहुंचने की संभावनाएं लगभग तय मानी जा रही हैं। मुंबई की टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी खेल रहे हैं।
बीसीसीआई का नियम
इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने नियम बनाया था कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी, जब राष्ट्रीय टीम का हिस्सा न हो या चोट से उबर नहीं रहा हो, तो घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। इसी नियम के तहत रोहित भी अब मुंबई के लिए उपलब्ध होना चाहते हैं।
रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे
रोहित शर्मा मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका (IND vs SA ODI) के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने 57 और 14 रन की पारी खेली। वहीं, घरेलू टी20 क्रिकेट में अब रोहित वापसी करने को तैयार है। बता दें कि रोहित टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है।
2007 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुंबई के लिए 101 रन की पारी खेली थी। अभी तक रोहित ने 463 टी20 मैच खेले है, जिसमें उनके नाम 12248 रन दर्ज है, जिनमें 8 शतक और 82 अर्धशतक शामिल है। वहीं, इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में रोहित ने 159 मैच में 4231 रन बनाए। पिछले साल हिटमैन ने भारत को टी20 विश्व कप का खिताब जिताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।





