सीएम साय से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने की भेंट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सोमवार शाम राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और सजगता के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी और वनांचल क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है। ऐसे क्षेत्रों में तैनाती के दौरान अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए त्वरित और जिम्मेदार निर्णय लेने की आवश्यकता होती है।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में आईजी अजय यादव, एसपी अभिषेक पल्लव, एएसपी पंकज शुक्ला सहित प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार, अंशिका जैन, प्रतिक दादा साहेब और मानसी उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker