लाल निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 293 अंक गिरा

वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के साथ मुनाफावसूली के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 292.95 अंक गिरकर 84,658 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 83.3 अंक गिरकर 25,930.15 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 88.67 पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स लाभ में रहे।

एशियाई बाजारों में दिखी गिरावट

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक तेजी से नीचे कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

वैश्विक अनिश्चितता पर पड़ सकता है असर

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि मंगलवार को साप्ताहिक एफएंडओ समाप्ति और नरम वैश्विक संकेतों के कारण अस्थिरता की स्थिति रह सकती है, फिर भी राजनीतिक स्थिरता, मुद्रास्फीति में कमी, कच्चे तेल में नरमी, व्यापार-सौदों को लेकर आशावाद और एफआईआई की खरीदारी से बाजार का रुख सकारात्मक बना हुआ है।

एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) का पहला चरण लगभग पूरा होने वाला है और इसमें अमेरिकी बाजार पहुंच के मुद्दों के अलावा भारतीय वस्तुओं पर ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत के भारी शुल्क का समाधान भी किया जाएगा।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 63.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.47 प्रतिशत गिरकर 63.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 442.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबार में 1,465.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को लगातार छठे दिन तेजी के साथ सेंसेक्स 388.17 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 84,950.95 पर बंद हुआ। निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 26,013.45 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker