जिगरी दोस्त ने शराब के नशे में सिर पर पत्थर पटककर की हत्या

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के सर्कुलेटिंग एरिया में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के सिर में गहरे घाव थे और पास में खून से सना पत्थर पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक की पहचान 28 वर्षीय शिवम यादव, निवासी नूरगंज, ग्वालियर के रूप में हुई। वह पेशे से पेंटर था और घरों की रंगाई-पुताई का काम करता था। जांच में सामने आया कि शिवम का हत्यारा उसका जिगरी दोस्त आकाश जाटव है। दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे और उनकी दोस्ती इलाके में चर्चित थी। पुलिस को घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग मिले। फुटेज में दोनों शराब खरीदते और पीते नजर आए। इसके बाद दोनों प्लेटफॉर्म के बाहर सड़क की ओर गए, जहां झगड़ा बढ़ने पर आरोपी ने पत्थर से शिवम के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी आकाश जाटव को पुलिस ने शहर छोड़ने से पहले ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और बताया कि मृतक शराब पीने के बाद उसे जबरन घूमने चलने के लिए कह रहा था। इसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में उसने पास पड़ा पत्थर उठाकर शिवम के सिर पर पटक दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों शराब के नशे में काफी देर तक झगड़ते रहे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी द्वारा बताई गई कहानी पूरी तरह सच नहीं लगती इसलिए उससे गहन पूछताछ जारी है। जीआरपी थाना नैरोगेज की प्रभारी दीपशिखा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।





