दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास आईसीसी महिला विश्व कप में बनाया रिकॉर्ड

47 साल का लंबा इंतजार, अधूरे सपने और सालों की मेहनत के बाद आखिरकार रविवार यानी 2 नवंबर 2025 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हाथों विश्व कप की ट्रॉफी आई। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर हरमनप्रीत ब्रिगेड ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप अपने नाम किया।

ये जीत सिर्फ एक जीत नहीं थी, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के दिलों में बसी उम्मीदों का चरमोत्कर्ष था। फाइनल मैच में दीप्ति शर्मा ने बैट और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। उन्होंने पहले 58 रन की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपना पंजा खोला।

इस तरह स्टार महिला ऑलराउंडर ने भारत को विश्व कप जिताने में काफी योगदान किया। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया। इतना ही नहीं, दीप्ति ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज किया, जो आज तक पुरुष हो या महिला क्रिकेटर कोई भी नहीं हासिल कर सका है।

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

दरअसल, दीप्ति शर्मा ऐसी पहली क्रिकेटर (पुरुष और महिला) बन गई है है, जिन्होंने 200 रन और 20 विकेट लेने का कारनामा एक विश्व कप एडिशन में किया।

इस विश्व कप में उन्होंने 9 मैचों में 215 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 30 का रहा और स्ट्राइक रेट 90 का। उनके बल्ले से कुल तीन अर्धशतक निकले। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। दीप्ति ने कुल 22 विकेट लिए, जिसमें फाइनल में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/39 का रहा।

इसके साथ ही वह विश्व कप फाइनल में पांच विकेट लेने वाली भी पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं और उनके नाम अभी विश्व कप के किसी एक एडिशन में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने शुभांगी कुलकर्णी और नीतू डेविड के रिकॉर्ड को पछाड़ा, जिन्होंने किसी एक एडिशन में 20 विकेट लिए थे।

आईसीसी महिला टीम को कितनी प्राइज मनी मिली?

पुरुषों से भी ज्यादा इनामी राशि भारतीय महिला टीम को मिली।

40 करोड़ रुपये मिले भारतीय महिला टीम को मिले

उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को मिले – 19.77 करोड़ रुपये

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को मिले- 9.89 करोड़ रुपये

35.27 करोड़ रुपये चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिले थे 2023 वनडे विश्व कप में

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker