बरेली में दिवाली कार्निवल का आगाज आज

बरेली में उत्सव, सौहार्द, सद्भाव के प्रतीक बने दिवाली कार्निवल का आगाज रविवार शाम पांच बजे डीडी पुरम स्थित शहीद चौक पर सद्भावना पुलाव वितरण के साथ होगा। 12, 13, 14 अक्तूबर तक रोज कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

दिवाली कार्निवल के आयोजन का उद्देश्य दिवाली से पूर्व शहरवासियों में आपसी मेलजोल बढ़ाना है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन मंच पर बैंड शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुप डांस परफार्मेंस होंगे। 12 अक्तूबर को टैलेंट शो, मैजिक शो, 13 को स्टार नाइट, मैजिक शो, 14 को टैलेंट शो आयोजित होगा। कार्यक्रम संबंधी अधिक जानकारी और विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए मोबाइल नंबर 8307223275 और 7617701799 पर संपर्क कर सकते हैं।

चार बजे होगा सद्भावना पुलाव का वितरण
इससे पहले रविवार को शाम चार बजे डीडीपुरम स्थित शहीद चौक पर सद्भावना पुलाव का वितरण होगा। इसमें चारों धर्मों के धर्मगुरुओं से ही पुलाव बनवाने और उसके वितरण की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा, ताकि एकता का रंग रगों में घुले। सद्भाव के इस भोज में शहरवासी आमंत्रित हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker