बिहार में मॉनसून को अलविदा: अब सर्द हवाओं की दस्तक

बिहार में अब मॉनसून का अध्याय लगभग समाप्ति की ओर है और सर्दी ने धीरे-धीरे अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है। राज्य के ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम cool breeze महसूस की जा रही है, वहीं हल्का कोहरा मौसम में ठंडक का एहसास बढ़ा रहा है।

IMD ने की मॉनसून की विदाई की पुष्टि
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Bihar Update) ने बताया है कि राज्य में monsoon withdrawal की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसका सीधा अर्थ है कि अब ‘no rain days’ का दौर रहेगा और तापमान में क्रमिक गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 अक्टूबर को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और बिहार के कुछ क्षेत्रों से पीछे हट चुका है। अगले 3 से 4 दिनों में पूरे बिहार से मॉनसून की official withdrawal की स्थिति बन जाएगी।

तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ेगी ठंडक
अब दोपहर के समय धूप तो रहेगी, लेकिन evening chill और morning fog में लगातार बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रात के तापमान में अगले कुछ दिनों में 2 से 3°C तक की गिरावट संभव है। यह बदलाव सर्दी की आधिकारिक शुरुआत का संकेत माना जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker