महाराष्ट्र: भिवंडी के गोदाम में भीषण आग का तांडव

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक गोदाम में भीषण आग लगने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल के वीडियो में आग की भयावह लपटों को देखा जा सकता है। आग बुझाने पहुंची टीम में शामिल दमकलकर्मी वजीर पटेल ने बताया कि रविवार रात करीब 9.45 बजे उन्हें फोन पर आग लगने की सूचना मिली। टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचने पर हमने देखा कि पूरा गोदाम आग की लपटो में घिरा हुआ है। आग की गंभीरता को देखते हुए कल्याण और उल्हासनगर से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि कड़ी मशक्कत के बाद आस-पास के गोदामों को बचा लिया गया। गोदाम में कुछ केमिकल और कपड़े रखे हुए थे। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल, आग लगने का कारणों का पता नहीं चला है।

ठाणे में रासायनिक गोदाम में आग, दमकल अधिकारी घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर स्थित एक रसायन गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 9.45 बजे लगी इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन अग्निशमन अभियान के दौरान एक दमकल अधिकारी नाले में गिरकर घायल हो गया। जलते हुए रसायनों से निकले घने धुएं से आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में दहशत फैल गई।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख साकिब खरबे ने बताया कि आग भिवंडी शहर के लोनाड गांव में सवाद नाका के पास राजमार्ग पर स्थित एक रासायनिक भंडारण इकाई में लगी। उन्होंने बताया कि कई दमकल गाड़ियों और निजी पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया। अभी तक आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान फायर सूट पहने हुए दमकल अधिकारी नितिन लाड फिसलकर नाले में गिर गए और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker