दशहरे पर मौसम दिखाएगा अपना जलवा, आज यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश

यूपी में इन दिनों मानसून की विदाई का असर देखने को मिल रहा है। राज्य में जाते-जाते मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। आज दशहरा के दिन भी कई जिलों में बादल जमकर बरसेंगे। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

30 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसा,र राज्य के 30 से अधिक जिलों में मेघगर्जन (बादल गरजने) के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) और हल्की मॉनसूनी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत भी मिल गई है। विभाग ने लोगों को सलाह दी गई है कि इस दौरान खुले में या पेड़ों के नीचे रहने से बचें और अपना ध्यान रखें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker