एक झटके में किसने खरीद लिए Adani Power के 20 करोड़ शेयर

अदाणी पावर के शेयरों ने एक बार फिर से बाउंस बैक किया है। 22 सितंबर को इसके स्टॉक स्प्लिट हुए हुए थे। उससे पहले शेयरों में 35 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। लेकिन स्प्लिट होने के बाद शेयर धड़ाम हो गए है। 2 दिनों में यह लगभग 21 फीसदी तक गिरा। लेकिन अब एक बार फिर इसने बाउंस बैक किया है। दरअसल, अदाणी पावर के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक ने दांव लगाया है।

भारतीय स्टेट बैंक की ने अदाणी ग्रुप के Adani Power के 20,92,00,000 शेयर खरीदे। यह करीब 5.42 फीसदी की हिस्सेदारी के बराबर है। इससे पहले बैंक के पास अदाणी पावर के 5,23,00,000 लाख शेयर पहले से ही मौजूद थे।

गुरुवार को BSE पर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे शेयर

अदानी पावर के शेयरों में गुरुवार को तेजी से उछाल आया। BSE पर इंट्राडे में 6.3% की बढ़त के साथ 154 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए। यह सुधार पिछले दो सत्रों में लगभग 21% की गिरावट के बाद हुआ है, जो 1:5 शेयर विभाजन के बाद हुई तेज मुनाफावसूली और सिर्फ तीन दिनों में शेयरों में 35% की तेजी के कारण हुआ था। इस खबर को लिखते समय BSE पर अदाणी पावर के शेयर 2.87 फीसदी की तेजी के साथ 148.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे है। वहीं, NSE पर Adani Power के शेयर 3.01 फीसदी की तेजी के साथ 148.85 पर ट्रेड कर रहे हैं।

सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद आई थी तूफानी तेजी

पिछली तेजी ब्रोकरेज की उत्साहजनक रिपोर्ट, स्टॉक स्प्लिट की घोषणा और हिंडनबर्ग मामले में अदाणी ग्रुप को SEBI क्लीन चिट मिलने की खबरों के कारण आई थी, जिससे स्टॉक में अस्थायी रूप से 20% का ऊपरी सर्किट लग गया था। Adani Group को सेबी से क्लीन चिट मिलने के बाद ग्रुप के कई शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker