यूकेएसएसएससी परीक्षा: भर्ती परीक्षा में भाजपा नेता पर फिर उठी उंगली…

प्रदेश में इस वक्त यूकेएसएसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र बाहर आने के मामला गरमाया हुआ है। इस बीच भर्ती परीक्षा में भाजपा नेता पर फिर उंगली उठी है। मामला अति गंभीर होने से भाजपा संगठन भी पूरे प्रकरण पर निगाहें रखे हुए है।

एक तरफ जहां धामी सरकार भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए नकल विरोधी जैसे कठोर कानून बना रही है, वहीं एक और भाजपा नेता पर भर्ती परीक्षा में उंगली उठी है। भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान के स्कूल में मामला सामने आने पर पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। पार्टी हाईकमान को जिला संगठन ने भाजपा नेता की रिपोर्ट भेज दी है, जिसमें कहा गया है कि जिस कक्ष में प्रकरण सामने आया है, वहां स्कूल के स्टाफ की भी तैनाती नहीं थी।

दरअसल दो साल पहले भी पटवारी और जेई, एई भर्ती परीक्षा में भाजपा नेता संजय धारीवाल पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए थे। स्नातक स्तरीय पदों के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित कराई गई भर्ती परीक्षा में जिस स्कूल से पेपर लीक हुआ है। वह स्कूल भाजपा हरिद्वार जिला संगठन के वर्तमान में जिला मीडिया प्रभारी हैं। इससे पहले भी वो भाजपा किसान मोर्चा में जिला महामंत्री और अनेक पदों पर रह चुके हैं। पार्टी में उनकी अच्छी खासी पकड़ है, लेकिन अब उनके स्कूल का नाम पेपर लीक में सामने आने के बाद उनका नाम भी जोरों से उछल रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की ओर से रिपोर्ट भेजी गई
सोशल मीडिया में स्कूल के फोटो और भाजपा नेता के सीएम के साथ फुटेज वायरल हो रहे हैं। मामला अति गंभीर होने से भाजपा संगठन भी पूरे प्रकरण पर निगाहें रखे हुए है। यही कारण है कि पार्टी हाईकमान की ओर से मामले की पूरी रिपोर्ट जिला संगठन की ओर से मांगी गई है। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की ओर से रिपोर्ट भेज दी गई है।

उन्होंने बताया कि भाजपा नेता का पेपर लीक मामले से कोई लेना नहीं है। उनका कहना है कि पेपर कराने के लिए स्कूल आयोग को दिया जाता है। यही नहीं जिस परीक्षा कक्ष से पेपर लीक होना बताया जा रहा है। उसमें स्कूल के शिक्षक भी तैनात नहीं थे। इससे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौहान का पेपर लीक से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है।

अप्रैल 2023 को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पटवारी और जेई, एई भर्ती परीक्षा पेपर लीक के आरोप में नारसन के मोहम्मदपुर गांव के ग्राम प्रधान व भाजपा के पूर्व मंगलौर मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अब भर्ती परीक्षाओं में हुए खेल में भाजपा नेता के स्कूल का नाम आने से चर्चाओं का बाजार पूरे प्रदेश में गरम है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker