इंदौर में बिल्डिंग हादसा, मलबे में दबे लोगों की सुनाई दे रही आवाजें

शहर के घनी आबादी वाले रानीपुरा इलाके में सोमवार रात करीब सवा नौ बजे एक तीन मंजिला पुराना मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में एक तीन वर्षीय बच्ची समेत 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी भी कुछ और लोगों के दबे होने की सूचना है, जिनसे मोबाइल फोन के जरिए संपर्क साधा गया है।

बचाव कार्य में जुटी टीमें, मौके पर भारी भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दो जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।

अंधेरे में बचाव कार्य, बिजली काटी गई

बचाव कार्य को सुचारू रूप से चलाने और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए बिजली कंपनी ने पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है, जिससे चारों ओर अंधेरा छा गया है। रेस्क्यू टीम ने बिजली के तारों को भी काट दिया है ताकि मलबा हटाने में कोई बाधा न आए। एमवाय अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर चिकित्सा सहायता के लिए पहुंची है।

बारिश बनी वजह, इमारत में थीं दरारें

स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब 10-15 साल पुरानी इस इमारत में चार परिवार रहते थे, जिनमें कुल 15 सदस्य थे। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मकान में दरारें आ गई थीं, जिससे यह कमजोर हो गया था। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त ज्यादातर लोग घर से बाहर थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

फोन लगा रहे मलबे में फंसे लोग

मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनसे फोन पर संपर्क हुआ है। प्रशासन और बचाव दल मौके पर जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर लोगों को निकालने में जुटे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker