यूपी में बारिश और बिजली गिरने से 10 की मौत

उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात और बुधवार को दिन में बारिश और बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग झुलस गए। सबसे ज्यादा जौनपुर में तीन लोगों की मौत हुई है।
सोनभद्र में म्योरपुर थाना क्षेत्र के काचन गांव में मंगलवार रात एक घर पर बिजली गिरने से अंशिका (13) की मौत हो गई। इसी तरह मिर्जापुर में हलिया के सुखरा बांध के पास बुधवार दोपहर जंगल से लकड़ी लेकर घर आ रही उर्मिला (45) की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, अहुगी कला गांव में बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए।
इसी तरह जौनपुर जिले के सुल्तानपुर गौर गांव में किशन (15), अतुल (13) की बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे। वहीं नोनारी भुड़कुड़हा गांव में धान के खेत में खाद डालते समय बिजली गिरने से किसान बहादुर गौतम (50) की मौत हो गई।
वहीं, प्रयागराज के कोरांव तहसील के नेवढ़िया में बकरी चराने गए महेश उर्फ बबलू (20), करछना में 16 वर्षीय अभिषेक पटेल पुत्र शिवा लाल पटेल व मेजा थाना क्षेत्र के भैंया गांव के पशुपालक फूलचंद्र पाल (62) की बारिश के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई।
अवध में सुल्तानपुर के कादीपुर खुर्द गांव में बारिश के दौरान दीवार गिरने से मलबे में दबकर बृद्ध मंगरू (59) की मौत हो गई। वहीं, अमेठी के इंदरिया गांव में बुधवार सुबह जगजीवन विश्वकर्मा के तीन वर्षीय बेटे दिव्यांश ने कच्ची दीवार के मलबे में दबकर दम तोड़ दिया।